उन्नाव
जनपद में इन दिनों सिंचाई विभाग से राजबहो, माईनरो की साफ सफाई का कार्य जोरों पर हैं
कुछ जगहों पर तो कार्य ठीक चल रहा है तो कुछ जगहों पर साफ सफाई का नाम नही
उन्नाव
मुख्य सड़को या मार्गो से निकलने वाले स्थानों पर तो साफ सफाई का बड़ा सुंदर नजारा देखा जा सकता है लेकीन उससे कुछ दूरी आगे या पीछे पुरी पोल खुल रही हैं। ठेकेदार जल्द नहरों में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं।
पानी के बहाव में पूरा साफ सफाई का कार्य उसी मे बह जानें का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसलिए जनपद के जिम्मेदारों को खुद औचक निरीक्षण कर उसकी हकीकत को परखनी चाहिए।
