उन्नाव

बुखार के नौ और डायरिया के छह मरीज भर्ती

बुखार और वायरल बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल में मंगलवार को पर्चा बनवाने से लेकर डाक्टर को दिखने तक के लिए मरीजों के बीच धक्कामुक्की होती रही। अफरातफरी बढ़ने पर व्यवस्था सुधारने के लिए अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने मरीजों की लाइन लगवाई। 1768 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे जिनमें लगभग 170 मरीज वायरल बुखार व सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों से पीड़ित रहे। जिनमें बुखार के नौ मरीजों की हालत गंभीर होने से भर्ती किया गया। वहीं इमरजेंसी में डायरिया छह मरीज भर्ती किए गए हैं। 68 मरीजों में टाइफाइड की पुष्टि हुई है।

सीएमएस डा. पवन कुमार ने बताया कि मंगलवार को 1768 मरीज अस्पताल आए हैं। फिजीशियन डा. आलोक पांडेय और डा. कौशलेंद्र ने बताया कि लगभग 500 मरीज देखे हैं, जिनमें 60 फीसद वायरल जुकाम बुखार के थे। वहीं बाल रोग विशेषज्ञ डा. ब्रजकुमार और डा. अमित श्रीवास्तव एवं डा. आरके रमन मिलकर लगभग 600 बच्चे देखे, जिनमें अधिकांश मौसम परिवर्तन से होने वाली बीमारियों सर्दी जुकाम, सीने में जकड़न आदि से संबंधित रहे। पर्चा काउंटर और डायग्नोस्टिक सेंटर पर लगी भीड़ के बीच कई बार झड़प और धक्कामुक्की हुई। सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को शांत कराया। फिजीशियन डा. आलोक ने बताया कि इमरजेंसी में भर्ती बुखार के मरीजों में शिवा दो वर्ष पुत्र नीरज व शीतला (20) निवासी कांशीराम कालोनी, आनंद तीन वर्ष पुत्र सुरेश निवासी शिवदीन खेड़ा व लोकनगर निवासी रज्जों गंभीर है। वहीं बुखार पीड़ितों में तीन के सैंपल डेंगू जांच को भेजा गया है। वहीं, फतेहपुर चौरासी के सैता गांव में तीन दिन पूर्व डेंगू पीड़ित की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर के सदस्यों के सैंपल लिए।

*****************

नेत्र रोगियों की बढ़ी संख्या

– पिछले तीन दिनों से नेत्र रोगियों की संख्या भी बढ़ी है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. आलोक रंजन ने बताया कि लगभग 150 नेत्र रोग के मरीज ओपीडी में आए जिनमें 75 मरीज एलर्जी के कारण आंखों में जलन आदि के रहे।

****************

सीएचसी-पीएचसी पहुंचे 117 मरीज

– जिला अस्पताल ही नहीं सीएचसी-पीएचसी पर भी बुखार के मरीजों की लाइन लग रही है। मंगलवार को फतेहपुर चौरासी में 10, गंजमुरादाबाद 10, जोगीकोट 11, ब्योली इस्लामाबाद चार, अशायश पांच, औरास 12, सिकंदरपुर सरोसी चार, नवाबगंज 27 और बांगरमऊ सीएचसी पहुंचे मरीजों में 34 बुखार पीड़ित मरीज शामिल रहे।

प्रेम शंकर तिवारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button