महिला सिपाही का घूस लेते हुए वीडियो वायरल
कचहरी परिसर में तैनात महिला सिपाही का गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वृद्ध से घूस लेते वीडियो वायरल हुआ। रुपये देने वाला छेड़छाड़ का आरोपी पक्ष बताया जा रहा है। वीडियो छह माह पुराना होने की चर्चा है। एसपी ने वायरल वीडियो के आधार पर महिला सिपाही को निलंबित कर सीओ पुरवा को जांच सौंपी है।
वायरल वीडियो में गले में गमछा डाले नीली शर्ट और काली पैंट पहने एक वृद्ध महिला सिपाही राधा तिवारी के पास पहुंचा और जेब से कुछ रुपये निकालकर दिए। महिला सिपाही ने हाथ टेबल के नीचे कर रुपये गिने और उन्हें रैक में रख दिया। इसके बाद वृद्ध के इशारे पर उठकर कोई फाइल चेक की। वीडियो वायरल होने पर एसपी अविनाश पांडेय ने सीओ सिटी कृपाशंकर से मामले की रिपोर्ट तलब की। सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने महिला सिपाही राधा तिवारी को निलंबित कर सीओ पुरवा को मामले की जांच सौंपी है।
चर्चा है कि वीडियो में दिख रहा वृद्ध फतेहपुर चौरासी में वर्ष 2020 में किशोरी से छेड़छाड़ के दर्ज मुकदमे में आरोपी पक्ष से संबंधित है। कोरोना काल में जेल से ही पेशी होने से आरोपी बाहर नहीं आया था। आरोपी को जेल से पेशी पर तलब कराने के उद्देश्य से महिला सिपाही को घूस दी गई थी। एसपी ने बताया कि सीओ पुरवा की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
