उन्नाव
41 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
उन्नाव।
जिले में रविवार को 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 51 कंटेनमेंट जोन को समाप्त कर दिया गया है।
रविवार को जांच के दौरान मिले कोरोना मरीजों में असोहा में एक, औरास में चार, बांगरमऊ में तीन, गंजमुरादाबाद में एक, हसनगंज में चार, हिलौली में चार, मियागंज में एक, नवाबगंज में तीन, पुरवा में दो, सफीपुर में दो, सिकंदरपुर कर्ण में छह, सिकंदरपुर सरोसी में तीन, सुमेरपुर में दो व अन्य जगह पांच संक्रमित मिले हैं। 72 मरीजों की हालत में सुधार हुआ है। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि जिले में रिकवरी रेट बढ़ा है।