कानपुर
राम मंदिर, राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में गोविंद नगर राधे श्याम मंदिर से एक विशाल जुलूस निकाला गया
लखनऊ।
राम मंदिर, राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में गोविंद नगर राधे श्याम मंदिर से एक विशाल जुलूस निकाला गया, जो नटराज टाकीज से दुर्गा मंदिर से हनुमान मंदिर से सनातम मंदिर होता हुआ वापस राधे श्याम मंदिर समाप्त हुआ।
संचालन प्रधान राकेश कत्याल,उप प्रधान राजेश सेठी,पवन शर्मा, संरक्षक सुशील खन्ना, प्रदीप हाण्डा,रवि सब्बरवाल, धर्मपाल, मल्होत्रा, महामंत्री टीटू ढुल, कोषाध्यक्ष सुशील हाण्डा, रास्ते में जगह-जगह प्रशाद वितरण किया गया, गुरुद्वारा माता गुजरी जी की तरफ से मिष्ठान प्रसाद, वेज सूप का वितरण किया गया। रास्ते में चाय, बिस्कुट का प्रसाद आदि वितरण किया गया।