कानपुर
रक्त दान शिविर श्री गुरु नानक मोदीखाना संस्था द्वारा गुरु नानक धर्मशाला गुमटी न0 पांच में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया गया।
कानपुर।
रक्त दान शिविर श्री गुरु नानक मोदीखाना संस्था द्वारा गुरु नानक धर्मशाला गुमटी न0 पांच में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया गया।
रक्त दान शिविर में सुबह सबसे पहले रितेश सड़ाना एवं दीपक जी ने रक्त दान किया, सरदार जुगल सिंह जी तन मन धन से शिविर में पूरा सहयोग कर रहे हैं उनका कहना है कि कई लोगों को रक्त समय से नहीं मिल पाता है जानकारी होने पर जरूरत मन्द को मिल सकें। क्राइम वीक न्यूज से ब्यूरो रिपोर्ट मनजीत सिंह कानपुर।
![](https://www.crimeweek.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230830_112234-209x300.jpg)