कानपुर

कानपुर में बड़ा हादसा, भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर और बाइक में लगी आग, दो युवक जिंदा जले

कानपुर।

शिवराजपुर के भौसाना नहर पुल के पास सोमवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। आमने-सामने ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि दोस्त घायल हो गया। दोनों युवक परिवार में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिवराजपुर से घर लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद स्वजन रात 8 बजे तक शव नही उठने दे रहे थे।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के भौसाना गांव के मजरा नुनियन पुरवा निवासी बलजीत चौहान का पुत्र 22 वर्षीय श्रवण व गांव के जगदीश का 21 वर्षीय पुत्र ब्रजेश सोमवार की शाम दोस्त नीरज के साथ बाइक से शिवराजपुर गए थे। जहां से वह तीनो शिवराजपुर-शिवली मार्ग से बाइक द्वारा वापस घर लौट रहे थे। नीरज के घर में छठी कार्यक्रम होने के चलते दोस्तो में पार्टी की तैयारी भी थी। करीब 7:00 बजे भौसाना नहर पुल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई ।हादसे में ब्रजेश और श्रवण गम्भीर घायल हुए जबकि नीरज को मामूली चोटें आई। श्रवण और ब्रजेश बेहोशी की हालत में बाइक में आग लगने से जिंदा जल गए। सड़क पर धू-धू कर ट्रैक्टर व बाइक जलते देख गांव वाले दौड़े जब तक गांव वाले आग बुझाने का प्रयास करते हैं, दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुला ट्रैक्टर और बाइक में लगी आग पर काबू पाया इधर हादसे में दोनों युवकों के मरने की सूचना मिलते ही गांव वाले व स्वजन मौके पर एकत्र हो गए। आक्रोशित गांव वालों ने पुलिस को शव नहीं उठाने नही दे रहें थे। बवाल की आशंका के चलते कई थानों क पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका था

पेट्रोल की टंकी फटने से लगी आग: ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत इतनी जोरदार हुई की बाइक की टंकी फटने से पेट्रोल फैलते ही आग लग गई। हादसे में घायल बेहोशी की हालत में दोनों युवकों भी पेट्रोल से भेजने के कारण धू धूकर जिंदा जल गए।

लाठी डंडे लेकर जमे ग्रामीण: हादसे के बाद दुर्घटना में जिंदा जले दोनों युवकों के शव पूरी तरह खाक हो चुके थे पुलिस दोनों युवकों के शव उठाकर विधिक कार्रवाई के लिए ले जाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन गांव वाले लाठी-डंडे लेकर सड़क पर जमे हुए थे और शव नहीं उठने दे रहे थे। इधर मामले की जानकारी होते ही बिल्हौर सर्किल के कई थानों का पुलिस मौके पर पहुंच गया था।

ब्यूरो रिपोर्ट- हरीश गुप्ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button