छोटी बहन बोली- मेरी आंखों के सामने दीदी को पीटकर मार डाला, दुपट्टे से शव लटका दिया
हरदोई जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में ससुराल में छोटी बहन के सामने बड़ी बहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव फांसी पर लटका दिया गया। सूचना पर सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की। मामले में पुलिस ने पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है।
बेहटा गोकुल थाने के सिकंदरपुर बरगदिया के बुद्धपाल ने 22 वर्षीय पुत्री संगीता की शादी कोतवाली देहात के खेरौली गांव के भानू पुत्र रामसेवक के साथ 22 मई 2021 को की थी। संगीता मायके से शुक्रवार को अपनी छोटी बहन शिवानी के साथ ससुराल पहुंची।
शिवानी का कहना है कि सोमवार की शाम को जीजा भानू ने दीदी (संगीता) के साथ पहले तो गाली-गलौज की। इसके बाद बुरी तरह पीटने लगा। शिवानी ने पुलिस को बताया था कि भानू ने अपने पिता रामसेवक व मां शारदा के साथ मिलकर पीटकर दीदी को मार डाला। इसके बाद शव को उसी के दुपट्टे से बांध कर फांसी पर लटका दिया।
शिवानी का यह भी कहना है कि जब वह चिल्लाने लगी, तो आस-पास के लोग पहुंच गए लेकिन सभी चुप-चाप खड़े तमाशा देखते रहे। संगीता की मां का कहना है कि उसके पति दुनिया में नहीं रहे, छह बेटियां हैं, जिनमें से उसने किसी तरह कर्ज लेकर तीन बेटियों की शादी कर दी।
गुजर-बसर के लिए थोड़ी सी जमीन है। आरोप है कि भानू संगीता के हिस्से का खेत चाहता था। इसी के चलते वह आए दिन उसके साथ मार-पीट करता था। सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पति भानू और ससुर रामसेवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है।
