पीलीभीत

एक घंटे के जाम में कराह उठी पब्लिक, मजिस्ट्रेट की गाड़ी भी फंसी

पीलीभीत।

नगर की प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण होने से आए दिन जाम की समस्या बन रही है। सोमवार को साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद ब्लाक चौराहे और कोतवाली रोड पर तकरीबन एक घंटे पर जाम लगा रहा। मजिस्ट्रेट, कोतवाल की गाड़ी भी जाम में फंसी रही। ब्लाक चौराहे पर चार होमगार्डों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। रोजाना सड़कों पर बन रही जाम की समस्या को दूर करने के लिए नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने को लेकर योजना तैयार ली है। इसके लिए मुनादी भी कराई गई है।

नगर में स्टेशन और ब्लाक रोड, सीमेंट रोड, पकड़िया, कोतवाली रोड, कटरा, शेरपुरकलां डिवाइजर आदि प्रमुख मार्गों पर कुछ दुकानदारों ने नाले के पास तक अतिक्रमण कर रखा है। दुकानों के बाहर तक टेबिलें रखकर सामान रखा जाता है। वहीं कोतवाली और तहसील के पास सड़क के दोनों तरफ आड़े- तिरछे वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इससे रोजाना जाम की समस्या बनती हैै। लोगों का आरोप है कि नगरपालिका के जिम्मेदारों की उदासीनता से जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। सोमवार को सप्ताहिक बाजार बंदी होने के बावजूद ब्लाक और कोतवाली रोड पर दोपहर बाद जाम की समस्या बन गई। दुपहिया और चारपहिया वाहन करीब एक घंटे तक इस झाम में फंसे रहे।

खास बात तो यह है कि ब्लाक चौराहे पर लगे भीषण जाम में तहसीलदार, कोतवाल की गाड़ी भी फंसी रही। चार होमगार्डों की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुला। इससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। बतादें कि हाल ही में पूरनपुर कोतवाली आए एसपी ने नगर में जाम की समस्या दूर कराने को कड़े निर्देश दिए थे लेकिन इसपर सही तरीके से अमल नहीं हो पा रहा है। जाम की समस्या को लेकर लोग नगर पालिका पर भी सबाल उठा रहे हैं। ईओ आरके भार्गव ने बताया कि नगर की अधिकांश सड़कों पर कुछ दुकानदारों ने सड़क पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है। इसके जल्द हटवाया जाएगा। इसके लिए योजना बनाई गई है। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर में मुनादी कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट- श्री कृष्ण मौर्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button