पीलीभीत

राज्य सरकार प्रदेशवासियों के समग्र विकास के लिए जो संकल्प लिया था, उसे 4.5 वर्ष में पूरा करके दिखाया- मुख्यमंत्री।

पीलीभीत।

प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद में कुल 71 कार्यों का कुल रू0 38030.93 लाख की लागत की परियोजनाओं/कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। जिसमें उन्होंने भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के अन्तर्गतरू 28460.80 लाख लागत के राजकीय मेडिकल काॅलेज सहित जनपद में रू0 30696.54 लाख की 11 कार्यों का शिलान्यास व 7334.39 लाख की 60 परियोजनों का लोकार्पण किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुये कहा कि तराई का क्षेत्र जनपद पीलीभीत एक मेडिकल कालेज के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों और सभी जनता जर्नादन के परिश्रम से पीलीभीत में आज विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण का कार्य सम्भव हुआ है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज राजकीय महाविद्यालय, नवीन राजकीय हाईस्कूल, डायट परिसर बीसलपुर में आॅडोटोरियम, राजकीय आईटीआई में कार्यशाला, जिला चिकित्सालय डायलिसिस यूनिट व वन स्टाॅप सेंटर सहित महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लोकार्पण किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि उ0प्र0 पाॅच वर्ष पहले प्रदेश में अराजकता, अवयवस्था, शोषण का महौल था और किसान आत्म हत्या करने हेतु मजबूर था, बेटियां असुरक्षित एवं शिक्षा से वंचित रह जाती थी लेकिन आज वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करते हुये विभिन्न क्षेत्रों में विकास के कार्य कर रही है और सरकार बनने के उपरान्त 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ करने का कार्य किया गया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना माहमारी से त्रस्त था उस समय उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराते हुये निःशुल्क जांच एवं इलाज तथा वैक्सीन उपलब्ध कराने का कार्य किया गया और साथ ही साथ गरीबों के लिए अन्न योजना लाई गई और लोगों को आज निःशुल्क अन्न उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद पीलीभीत की पहचान बाॅसुरी भगवान श्रीकृष्ण बजाया करते थे पिछली सरकारों ने बाॅसुरी अनदेखा किया परन्तु आज एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत बाॅसुरी को शामिल किया गया और जिससे बाॅसुरी उद्योग का विकास से लोगों को घर बैठे रोजगार प्राप्त रहा है, कहीं भी बांसुरी की बात होती है तो जनपद पीलीभीत का नाम आता है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुरक्षा का बेहतर वातावरण स्थापित करते हुये प्रदेश को देश में विकास परियोजना के क्रियान्वयन में अग्रणी राज्य बनाया गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले 4.5 वर्ष में 01 करोड 61 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यक्रम चलाये गये। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने 4.5 वर्ष में प्रत्येक क्षेत्र में विकास कर दिखाया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने जनता की समृद्वि, खुशहाली तथा सुरक्षा को ध्यान में रखकर योजनाऐं बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में पैसे भ्रष्ट नेताओं की जेब में जाता था परन्तु आज यही पैसा से गरीबों को आवास व विकास कार्यों कराये जा रहे है। मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित आम जनमानस से कोरोना महामारी में सावधानी बरतने व जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नही लगवाई है, उन सभी से वैक्सीनेशन कराने हेतु अपील की गई। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डबल इंजन सरकार राष्ट्रवाद की स्थापना के साथ साथ सुशासन स्थापित करते हुये रेलवे, हाइवे, मेडिकल काॅलेज, रोजगार जैसे अनेकों कार्य कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेत्त्व एवं मार्गदर्शन में अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण प्रगति पर है अभी कुछ दिन पूर्व श्री काशी विश्वनाथ धाम का भव्य रूप में बनाकर देश को समर्पित किया गया यह जन आस्था का सम्मान है।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद में कुल 71 कार्यों का कुल रू0 38030.93 लाख की लागत की परियोजनाओं/कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण परियोजनाओं में साॅलिड वेस्ट मैनेजेंट प्लांट 60टीपीडी क्षमता की स्थापना रू0 616.51 लाख, राजकीय पाॅलीटेक्निक पीलीभीत भवनों का निर्माण रू0 920.27 लाख, पीलीभीत बस्ती मार्ग किमी0 8 से तकिया ग्राम शिव मंदिर तक सम्पर्क मार्ग बरखेडा रू0 62.89 लाख, विधानसभा पूरनपुर पिपरिया जयभद्र से अभयपुर जं0 जगतपुर तक सम्पर्क मार्ग रू0 218.17 लाख, विधानसभा बरखेडा शाहगढ सकरिया मार्ग से शाहगढ प्राइमरी स्कूल तक सम्पर्क मार्ग रू0 130.08 लाख, पूरनपुर ग्राम गभिया से नौजल्हा तक पेंटिग तक कार्य रू0 53.04 लाख, ग्राम सिमरिया ता0 महाराजपुर से राजीव नगर तक पेटिंग कार्य रू0 92.39 लाख सहित आदि प्रस्तावित कार्यों/परियोजनाओं का शिन्यान्यास किया गया। राजकीय महाविद्यालय बिलसण्डा में रू0 1170.55 लाख, पूरनपुर में टांडागुलाबराय में पेयजल योजना रू0 244.23 लाख, राजकीय आई0टी0आई0 पीलीभीत व्यवसाय फिटर एवं इलैक्ट्रिीशियन हेतु कार्यशाला निर्माण रू0 64.83 लाख, पीलीभीत में राजकीय आई0टी0आई0 की चाहरदीवारी के विस्तार हेतु अन्तर्गत निर्माण रू0 46.067 लाख, डायट परिसर बीसलपुर में आडिटोरियम टेªनिंग हाल, रिसेपशन एवं हास्टल आदि का निर्माण रू0 35.00 लाख, 100 व्यक्तियों की क्षमता वाले आश्रय गृह का निर्माण कार्य हेतु रू0 46.67 लाख, पुलिस लाइन में क्राइम ब्रांच की स्थापन हेतु अनावासीय भवन का निर्माण कार्य रू0 114.29 लाख, जिला चिकित्सालय पीलीभीत में हीमो डायलिसस यूनिट की स्थापना कार्य रू0 59.22 लाख, जिला चिकित्सालय परिसर में वन स्टाॅप सेटर निर्माण रू0 48.69 लाख, बरखेडा की ग्राम पंचायत करनापुर में पेयजल योजना 132.05 लाख, पूरनपुर में की ग्राम पंचायत सिकरना में पेयजल योजना रू0 194.2 लाख, पूरनपुर में सुखदासपुर नवदिया पेयजल योजना रू0 215.47 लाख, पीलीभीत में की ग्राम पंचायत अमखेडा में पेयजल योजना 165.07 लाख, नहरोसा में पेयजल योजना रू0 263.33 लाख, कैंचूटांडा में पेयजल योजना रू0 250.01 लाख, बाॅसखेडा में पेयजल योजना रू0 167.81 लाख, मथनाजप्ती में पेयजल योजना रू0 331.58 लाख, तुर्कपुर में पेयजल योजना रू0 118.52 लाख, डांग में पेयजल योजना 166.17 लाख, दुर्जनपुर में पेयजल योजना रू0 263.84 लाख, नगरिया कट एसएसबी केम्प से कंजिया सिंहपुर सम्पर्क वर्ग के नवनिर्माण का कार्य रू0 68.45 लाख, सिकरहना से पिपरिया मार्ग मझारा मार्ग के निर्माण के किमी 2 से रघुनाथपुर तक सम्पर्क मार्ग रू0 168.35 लाख, पीलीभीत मझोला से सिरसा सेमरखेडा सम्पर्क मार्ग रू0 65.25 लाख, मुडलिया से केसरपुर होते पंडरिया फार्म तिराहा का शेष भाग तक सम्पर्क मार्ग रू0 21.75 लाख, जनपद पीलीभीत में नेहरू नगर तिराहे से भरतपुर के मध्य कटे हुए भाग पर सेतु का निर्माण रू0 232.95 लाख, सम्पूर्णनगर से रामनगर चन्द्र मार्ग के क्षतिग्रस्त काजवे रप्टा लघु सेतु व पहुच मार्ग का निर्माण रू0 184.41 लाख, कटमटा हर्रायपुर मार्ग के लघुसेतु पहुंचमार्ग का निर्माण 75.36 लाख, चकशिवपुरी से ग्राम जादोपुर पट्टी सम्पर्क मार्ग 117.43 लाख, इलावास देवल से गांव किशनपुर तक सम्पर्क मार्ग 152.63 लाख, दौलतपुर से करोड़ सम्पर्क मार्ग की छूटी कडी रू0 223.11 लाख, बीबीटीके मार्ग से सिंधौरा खरगपुर मार्ग की छूटी कड़ी का निर्माण कार्य रू0 117.13 लाख, ग्राम नवदिया पगार से तिलसण्डा हसौआ तक सम्पर्क मार्ग 110.62 लाख, पंचप्रयाग आश्रम पर्यटन विकास रू0 50.00 लाख एवं प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर ब्रहमचारीघाट, देवा नदी का पर्यटन विकास रू0 44.77 लाख सहि आदि प्रस्तावित कार्यों/परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में मा0 कैबिनेट मंत्री श्री जितिन प्रसाद, मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, मा0 सांसद बरेली पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार, सांसाद शाहजहांपुर अरूण सागर, मा0 विधायक सदर श्री संजय गंगवार, मा0 विधायक बीसलपुर श्री रामसरन वर्मा, मा0 विधायक बरखेडा श्री किशनलाल राजपूत, मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान, जिला पंचायत अध्यक्षा डाॅ0 दलजीत कौर, श्री मावेन्द्र प्रताप सिंह सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- श्री कृष्ण मौर्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button