पीलीभीत
जगदीशीला समाज कल्याण फाउंडेशन की तरफ से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा गरीबों के लिए कपड़े कॉपी किताबें
पीलीभीत।
ग्राम प्रधान जावेद आलम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रत्नाकर के साथ अब्दुल कयूम रेहान खान मोहम्मद आमिर मेहंदी हसन फैशन अंसारी शहनाज मुस्तकीम साहेब समस्त ग्राम बांसी और संस्था के पदाधिकारी और कर्मचारी समस्त आदि मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे बरेली के कई इलाकों में रबड़ पेंसिल कॉपी किताब बच्चों के टोपे खाने पीने की समस्त चीजें बच्चों को वितरण की और संस्था द्वारा शिक्षण का कार्य किया जा रहा है।और कोरोना के प्रति जागरूक किया इसमें उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर श्री कृष्ण मौर्य ने बताया संस्था बिना किसी भेदभाव के समस्त भारत में काम कर रही है और संस्था का मेन उद्देश्य है हमारा देश गरीबी मुक्त बीमारी मुक्त और कुपोषण मुक्त हो।