बलरामपुर
शांति भंग में 04 अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर।
थाना को0 उतरौला बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय उतरौला भेजा गया।
नाम पता अभियुक्तगण ।
1. मो0 वकील पुत्र मो0 नवी निवासी रमवापुर कलां, थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ।
2. सलमान पुत्र मो0 शकील निवासी बड़हराकोट गौरियनडीह थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ।
3. आलमीन पुत्र अमीरे निवासी बड़हराकोट गौरियनडीह थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ।
4. अल्ताफ पुत्र शेर अली निवासी बड़हराकोट गौरियनडीह थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण का नाम
1. का0 धीरेन्द्र सिंह
2. का0 रत्नेश कुमार ।
