डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ किया समीक्षा बैठक,दिया जल्द कार्य करने का निर्देश
महराजगंज।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा जनपद में संचालित निर्माणकार्यों की समीक्षा संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के साथ की गयी।
उन्होंने सीएनडीएस से नवसृजित नगर पंचायत कार्यालयों के विषय मे प्रगति की जानकारी ली। एक्सईएन सीएनडीएस ने बताया कि बृजमनगंज के हस्तांतरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष का निर्माणकार्य अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी ने अन्य निकायों के अवशेष कार्यों को इसी माह पूर्ण करते हुए भवनों के हस्तांतरण का निर्देश दिया। यूपीआरएनएसएस को विशेष समेकित विद्यालय में स्टॉफ आवास निर्माण के कार्य को मार्च 2023 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि अगले सत्र में विद्यालय का संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
यूपीपीसीएल के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में विलंब पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विलंबित परियोजनाओं में कटौती का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहगीबरवा के निर्माण में देरी को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित जेई के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही और ठेकेदार के विरुद्ध पेनाल्टी का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व में विलंबबक कारण हटाये गए ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के लिए भी कहा। जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालयों के तकनीकी समिति द्वारा जांच में इंगित कमियों को ठीक करने के विषय मे अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
इनामुल हक उस्मानी।