बलरामपुर
परिवार परामर्श केंद्र में 04 पारिवारिक विवाद का हुआ सफल निस्तारण
Uपुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकाश कुमार* के निर्देशन में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में पारिवारिक विवाद पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें 04 पत्रावली का सफल निस्तारण संभव हुआ पारिवारिक विवाद निस्तारण में परामर्शदाता अरुण कुमार यादव, तनवीर जहां, वंदना मिश्रा, देवतादीन दूबे, महिला थाना प्रभारी श्रीमती विनीता चतुर्वेदी, महिला कां0 गुलअफ्शा बानो, हेमा व ज्योति का सराहनीय योगदान रहा।
विवरण पत्रावली
1. वन्दना बनाम किशन को0 मनकापुर जनपद गोण्डा
2. निशा बनाम मो0अस्मान को0देहात जनपद बलरामपुर
3. बदरुन्निशा बनाम अकरम को0खरगपुर जनपद गोण्डा
4.सुमन बनाम संतोष कुमार को0महराजगंज तराई, जनपद बलरामपुर
*पुलिस मीडिया सेल*
बलरामपुर