थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर *श्री विकास कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्री नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी उतरौला *श्री प्रमोद कुमार यादव* के पर्यवेक्षण में :-
आज दिनांक 03.08.2024 को *श्री दुर्विजय थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग* मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 99/2024 धारा 137(2),87 बीएनएस में वांछित अभियुक्त 1. आशीष कश्यप पुत्र स्व0 मोहनलाल निवासी ग्राम भैरमपुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को मधपुर तिराहे से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. आशीष कश्यप पुत्र स्व0 मोहनलाल निवासी ग्राम भैरमपुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर उम्र करीब 22 वर्ष
*गिरफ्तारकर्ता टीमः-*
1. उ0नि0 श्री राहुल कुमार यादव
2. का0 बुद्धिसागर यादव
3. म0का0 आरती सिंह
*पुलिस मीडिया सेल*
बलरामपुर