अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलेगा सस्ते रेट पर चीनी
बलरामपुर।
अंत्योदय कार्डधारकों को सस्ते दाम पर तीन महीने की चीनी मिलेगी। तीन से 15 नवंबर तक अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन दिया जाएगा। डीएम श्रुति ने पूर्ति विभाग के अफसरों व जिले के सभी कोटेेदारों को राशन व चीनी वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया है।
जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत तीन नवंबर से राशन वितरण शुरु करा दिया जाएगा।
15 नवंबर तक गरीबों को निशुल्क राशन बांटा जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत तीन से 15 नवम्बर के मध्य अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निशुल्क राशन निर्धारित मात्रा पांच किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से राशन दिया जाएगा।
जिले के सभी अंत्योदय कार्डधारकों को अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर माह का तीन किलोग्राम चीनी मिलेगा। प्रति कार्ड की दर से 18 रुपए में प्रति किलोग्राम चीनी दिया जाएगा। पूर्ति निरीक्षक इंद्रभान वर्मा ने बताया कि जिले के सभी कोटेदारों को डीएम के निर्देश से अवगत करा दिया गया है।
