शहीद सैनिकों के परिजनों की मदद में बढ़ाया हाथ
बलरामपुर।
जिले में मंगलवार को धूमधाम के साथ सशस्त्र सेना झंडा दिवस के कार्यक्रम किए गए। शहीद सैनिकों के परिजनों की मदद में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने हाथ बढ़ाया है। डीएम श्रुति ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को शहीद सैनिकों के आश्रितों, भूतपूर्व, सेवारत सैनिकों व उनके परिवार के कल्याण के लिए सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय को चेक अथवा ड्राफ्ट के माध्यम से आर्थिक सहयोग करने की अपील की है।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारी भानू प्रताप गुप्त, राम अवध सिंह, अमित ओझा व शिवशंकर के साथ सभी विभागों में जाकर सैनिकों की मदद करने की अपील की।
इस दौरान एडीएम राम अभिलाष, अपर एसडीएम, सहायक कोषाधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारी आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सशस्त्र सेना झंडा का टोकन फ्लैग लगाकर दान पात्र में धन एकत्र कराया।
डीएम ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस से पूर्व जिले के सभी विभागों को धनराशि एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। संदेश पत्र के साथ सशस्त्र सेना टोकन फ्लैग, वाहन स्टीकर व अन्य सामग्री भेजकर निर्देशित किया गया है कि सात दिसंबर को प्रतीक झंडे को लगाकर अधिक से अधिक धनराशि सहयोग के लिए एकत्र करें जिससे हमारे देश के शहीद सैनिकों के आश्रितों, भूतपूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों व उनके परिवार के कल्याण के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के माध्यम से मदद पहुंचाई जा सके। डीएम ने गणमान्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से भी दान करने की अपील की है।
