शैक्षिक भ्रमण से लौटे विद्यार्थियों में खुशी
बलरामपुर।
भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों के गरीब परिवार के 25 विद्यार्थियों ने पांच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण से वापस लौटने पर खुशी जताई है। एसएसबी 50वीं वाहिनी के मुख्यालय में बीते दिन सभी का स्वागत किया गया। सीडीओ रिया केजरीवाल ने सभी विद्यार्थियों को एसएसबी 50वीं वाहिनी का स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यवाहक कमांडेंट टीएच बसंता सिंह ने गुरुवार को बताया कि 17 दिसंबर को सदर ब्लॉक क्षेत्र के पीलीभीत गांव के निकट स्थित एसएसबी 50वीं वाहिनी मुख्यालय से भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में पढ़ने वाले 25 विद्यार्थियों के दल को शैक्षिक भ्रमण के लिए डीएम श्रुति ने रवाना किया था। पांच दिन के भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश व दिल्ली के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया गया।
इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को एसएसबी के क्रियाकलापों से भी अवगत कराया गया। उन्हें जीवन में अनुशासन से मिलने वाले लाभ के महत्व को भी बताया गया। शैक्षिक भ्रमण से लौटे विद्यार्थियों ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें एसएसबी 50वीं वाहिनी की तरफ से घूमने का मौका दिया गया जो सराहनीय है। विद्यार्थियों को सीडीओ की तरफ से सम्मानित करने के दौरान कमांडेंट वेटी नौवीं वाहिनी राजेंद्र सिंह, उप कमांडेंट मुकेश गुर्जर, सहायक कमांडेंट अभिषेक सिंह, डॉ. फहीम खालिद व प्रतीक तिवारी आदि मौजूद रहे।
