चुनावी रंजिश में दिन दहाड़े प्रधान की गोली मारकर हत्या-संशोधित
बलरामपुर।
रूपनगर गांव में चुनावी रंजिश के चलते वर्तमान ग्राम प्रधान की विपक्षियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के भाई ने गांव के चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शव शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। दिन दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
रूपनगर निवासी शिवपूजन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रविवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने खेत में गन्ना काट रहा था। इसी बीच उसके भाई ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा उर्फ मिठाई लाल (55) खेत देखने आए और कुछ देर बाद घर वापस जाने लगे।
इसी बीच मैंने गोली चलने की आवाज सुनी। मैं भागकर मौके पर पहुंचा तो देखा कि गांव के राम नरायन व शिव प्रसाद हाथ में तमंचा लिए थे साथ में जगदंबा लाठी लिए खड़े थे। मेरे भाई मिठाई लाल जमीन पर तड़प रहे थे।
इन लोगों ने हमें देखा और कहा कि प्रधान तो मर गया इसे भी जान से मार दो। इसी बीच मेरा भतीजा मनीष उर्फ कल्लू (25) भी बाइक से मौके पर पहुंच गया। इन लोगों ने मनीष को पीटकर घायल कर दिया।
मैं जान बचाने के लिए शोर मचाने लगा तो यह लोग मौके से भाग गए। हम लोग मिठाईलाल व मनीष को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मिठाईलाल को मृत घोषित कर दिया।
मनीष का इलाज चल रहा है। विपक्षियों से मिठाईलाल की चुनावी रंजिश चल रही थी। एक मुकदमे में गवाही आदि को लेकर भी रंजिश थी। प्रधान की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दिन दहाड़े हुए इस गोलीकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने मौके पर जाकर घटना के कारणों की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने मौके से आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किया है।
इस संबंध में सीओ राधा रमण सिंह ने बताया कि शिव पूजन की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।