54 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, मांगी आपत्तियां
बलरामपुर।
जिले में 54 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 13 जनवरी तक का समय दिया गया है। विधानसभा चुनाव के बाद यूपी बोर्ड परीक्षा होने की संभावना जताई जा रही है। इसमें 28,260 संस्थागत/व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है।
डीआईओएस गोविंद राम ने मंगलवार को बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की तरफ से वर्ष 2022 की हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिले में 54 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची छात्र आवंटन सहित इस आशय से जन सामान्य के लिए उपलब्ध कराई गई है कि परीक्षण करके आपत्तियां दाखिल करा सकें।
प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों व जन सामान्य से छात्र आवंटन सूची का परीक्षण कर 13 जनवरी तक साक्ष्यों के साथ आपत्तियां दाखिल करने की अपील की गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में 28,260 संस्थागत/व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में संस्थागत परीक्षार्थियों की कुल संख्या 16,341 व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 230 है।
जिले में संस्थागत/व्यक्तिगत के रूप में 16,571 परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होंगे। इंटरमीडिएट में 11,689 संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होना है जिनमें 10,875 संस्थागत व 814 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं।