बलरामपुर
12 लोग पाए गए कोरोना पाजिटिव, 109 एक्टिव केस
बलरामपुर।
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने लगी है। सीएमओ डा. सुशील कुमार ने बताया कि बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 12 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। पाजिटिव पाए गए लोगों में रेहरा बाजार के ग्राम बढ़या फरीद खां के दो, अहिरौली बुजुर्ग, बलरामपुर नगर क्षेत्र के बड़ा पुल चौराहा, बलरामपुर ग्रामीण क्षेत्र के छोटा धुसाह, परसिया व हनुमंतनगर, उतरौला बाजार, शाहपुर इटई, पचपेड़वा ब्लॉक के गुरचिहवा, गैड़ास बुजुर्ग के पुरैना तथा गैसड़ी के एक-एक व्यक्ति शामिल है। संक्रमित मिले सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी लोगों को दवा की किट उपलब्ध करा दी गई है। 38 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 109 हैं।