लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आगे आए आधी आबादी
बलरामपुर।
पिछले चुनावों में आधी आबादी का वोट प्रतिशत पुरुषों की तुलना में कम रहा है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में आधी आबादी को अपनी भूमिका निभानी होगी। वोट की ताकत से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें। मतदान करने के अधिकार को व्यर्थ न जाने दें, मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर पहुंचकर योग्य प्रत्याशी को वोट जरूर दें।
ये बातें डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति ने गुरुवार को एमपीपी इंटर कॉलेज में महिलाओं की तरफ से कराए गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और अधिक से अधिक महिला वोटरों की सहभागिता सुनिश्चित कराने पर बल दिया।
मतदान सभी का कर्तव्य है। लोकतंत्र में भागीदारी सभी की जिम्मेदारी है। तीन मार्च को जिले के 1857 पोलिंग बूथों पर विधानसभा की चार सीटों के लिए मतदान होना है। इस दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने बूथ पर जाकर मतदान करें और जिले को मतदान प्रतिशत में पहले स्थान पर ले जाएं।
डीएम ने स्कूटी व पैदल पिंक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली वीर विनय चौराहा, मेजर चौराहा, आंबेडकर चौराहा से होते हुए एमपीपी इंटर कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में नारों की तख्ती लेकर महिलाओं ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु, एसडीएम न्यायिक तुलसीपुर ज्योति, सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर, डीआईओएस गोविंद राम, डॉ. चंदन पांडेय व डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा आदि ने सराहनीय योगदान दिया।