दहेज में नहीं मिली बाइक, ससुराल जनों ने की विवाहिता की हत्या
बलरामपुर।
देहात कोतवाली बलरामपुर क्षेत्र के भूईरी गांव में दहेज में बाइक न मिलने के चलते ससुराली जनों ने विवाहिता की हत्या कर दी। मां का आरोप है कि बेटी के पति, सास व ससुर ने फांसी पर लटका कर मार डाला है। मां की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास व ससुर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ग्राम इमिलिया कस्बा थाना खरगूपुर निवासी सुंदरवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि अपनी बेटी कंचन देवी(22) की शादी 19 मई 2021 को बलरामपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भूईरी निवासी आशीष कुमार सोनकर से की थी। शादी के समय समर्थ के अनुसार दान दहेज दिया था। बेटी के ससुराली जन दिए दान दहेज से खुश नहीं थे। अक्सर बाइक की मांग को लेकर कंचन को मारते-पीटते थे, और उसे खाना-पानी नहीं देते थे। कंचन मायके आकर सारी बात परिजनों को बताती थी। पड़ोसियों ने कई बार कंचन के पति व उनके घरवालों को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वह लोग नहीं माने। रविवार की सुबह पता चला कि मेरी बेटी की मौत हो गई है। भूईरी पहुंची तो देखा कि बेटी की लाश दरवाजे पर पड़ी है। बेटी के गले में फांसी के निशान हैं।
सुंदरवती का कहना है कि बेटी को दहेज में बाइक न मिलने पर पति आशीष कुमार, ससुर मिश्रीलाल तथा सास वंदना ने फांसी के फंदे पर लटकाकर मार डाला है। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा ने बताया कि सुंदरवती की तहरीर पर मृतका के पति, ससुर व सास के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।