बलरामपुर

मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

बलरामपुर

। परसा पलईडीह स्थित नूर इंटर कॉलेज में रविवार को मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्व शिक्षा सेवा समिति की तरफ से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सफल होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि एलबीएस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली आराध्या सिंह, वैष्णवी गुप्ता, उजमा कसफ, लवकुश शर्मा, विशाल कुमार, मार्कंडेय सिंह, दिलीप कुमार व आकाश वर्मा को मेडल मोमेंटो व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिभा खोज परीक्षा में द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जेएसआई स्कूल के संस्थापक सगीर खाकसार को भी मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button