प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बलरामपुर।
आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए प्रचार-प्रसार कराने का निर्णय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने लिया है। राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार कराकर लोगों के मामलों का आपसी सुलह-समझौते से निस्तारित कराए जाएंगे।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेंद्र बहादुर यादव ने बीते दिन प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि प्रचार-प्रसार होने से लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि के बारे में जानकारी मिल सकेगी। जिले में 14 मई को राष्ट्रीय लोग अदालत लगाई जाएगी। जिसमें आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामले निस्तारित कराए जाएंगे। वाहन पहले दिन तुलसीपुर तहसील के सार्वजनिक स्थानों, गांवों व दूर-दराज वाले स्थानों पर जाकर लोक अदालत की तिथि व अन्य के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया।
तहसील उतरौला व सदर के सार्वजनिक स्थानों, गांवों व दूर-दराज वाले स्थानों पर शनिवार को पहुंचकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। प्रचार वाहन रवाना होने के समय मौके पर सभी न्यायिक अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वालेंटियर व कर्मी मौजूद रहे।