बलरामपुर
नगर कोतवाली में किया गया औचक निरीक्षण
बलरामपुर।
बलरामपुर जिला के नगर कोतवाली में एडिशनल एसपी नर्मता सिंह बलरामपुर व सीओ सिटी अरुण मिश्रा नें किया औचक निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान शस्त्रालय एवं लाकब एवं अपराध रजिस्टर एवं सभी कोतवाली संबंधित रिकॉर्ड रजिस्टर एवं किचन रूम भोजनालय एवं नगर कोतवाली के समस्त क्षेत्र को देखा एवं समीक्षा किया उक्त समय पर कोतवाली नगर एस एच ओ संजय दुबे शहीत कोतवाली के समस्त पुलिस कर्मी मौके पर उपस्थित रहे एडिशनल एसपी नर्मता सिंह ने कोतवाली के समस्त स्टाफ को अपने कार्य के प्रति संकल्पित रहने का दिशा निर्देश दिया एवं हर प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाए जाने का उचित दिशा निर्देश दिया।