लमुइया मार्ग पर टूटी पुलिया के पास ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बलरामपुर।
पुलिया ध्वस्त होने से 12 से अधिक गांवों का आवागमन ठप है। गिट्टी लदे ट्रक से बीते दिनों लमुइया मार्ग की पुलिया टूट गई थी। क्षेत्रवासियों ने शनिवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। जिलाधिकारी को पत्र भेजकर ध्वस्त पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है।
क्षेत्रवासी छोटकू, कल्लू, हरिश्चंद्र लाल, राधेश्याम मिश्र, रामनरेश, ननकऊ वर्मा, मनोज कुमार, शीतला प्रसाद, कमल नरायन, अब्दुल कलाम आदि ने डीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि फत्तेनगरा गांव जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी दौरान गिट्टी लदे ट्रक से लमुइया गांव जाने वाली मार्ग की पुलिया ध्वस्त हो गई थी।
क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन ठप पड़ा है। पुलिया दुरुस्त कराने के लिए कई बार संबंधित विभाग को पत्र भेजा गया लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया तो क्षेत्र के लोग आंदोलन करेंगे।