बलरामपुर
गुरु के रूप में महंत मिथिलेश नाथ योगी स्वीकार किए गए
बलरामपुर।
शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में नवरात्रि के दौरान विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी को गुरु के रूप में स्वीकार किया गया। ढोल, नगाड़े व शंख की ध्वनि के बीच सैकड़ों लोगों ने पीठाधीश्वर के चरण स्पर्श कर गुरु के रूप में उनका वंदन किया। मान्यता के अनुसार शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर पर मां पाटेश्वरी का आशीर्वाद सदैव संपूर्ण रूप से रहता है। उनके द्वारा किये समाज हित के कार्य से क्षेत्र के सभी लोगों पर मां की करुणा बरसती है। इस अवसर पर सैकड़ों लोग गुरु के रूप में उन्हें स्वीकार कर उनका वंदन करते हैं। इस मौके पर विजय सिंह, डॉ. एसएन तिवारी, रिंकू वर्मा, अरुण गुप्ता, स्वामी दयाल आदि मौजूद रहे।