सात दिवसीय जन जागरूकता साईकिल रैली
बलरामपुर।
कुबेरमती पाण्डेय मेमोरियल इंटर कॉलेज खरदौरी, श्रीदत्तगंज बलरामपुर के NCC Cadets द्वारा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय जन जागरूकता साईकिल रैली के आज दिनांक 19/04/2022 चौथे दिन को प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा विद्यालय से प्रातः 8:00 बजे रवाना किया गया जिसमें CTO श्री रज्जन कुमार वर्मा, श्री अवनींद्र नाथ मिश्रा, श्रीमती कंचन श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न किया गया। साईकिल रैली विद्यालय से प्रारंभ करके खारदौरी गांव, बंजरहा, खम्हरिया, तिसाह से होता हुआ NCC Cadets द्वारा पूरी ऊर्जा व अनुशासन के साथ पृथ्वी की सुरक्षा संबंधी लोगों को जागरूक करने हेतु नारा लगाते हुए केरावगढ़ पोखरा ले जाया गया। जहां पर पोखरे की सौंदरीकरण हेतु लगे मनरेगा मजदूरों के साथ मिलकर NCC Cadets द्वारा श्रम दान किया गया। तथा रैली की वापसी केरावगढ़, तिसाह, गुलवरिया से होकर पृथ्वी के प्रति जन जागरूक करते हुए डिग्री कॉलेज के रास्ते विद्यालय पहुंचा।