बलरामपुर
सहालग पर ओले के रूप में बरसी आफत हवाएं चलने से उमस से मिली राहत
बलरामपुर।
जिले में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश के पूर्वानुमान के बीच सोमवार को दिन भर मौसम साफ रहा। हवाओं के साथ दिन भर धूप-बदरी का खेल चलता रहा, लेकिन शाम छह बजे तराई क्षेत्र में मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। महराजगंज तराई, खैरहनिया व सकरी गांव में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने के बाद हल्की बारिश हुई। तापमान अधिकतम 40.2 व न्यूनतम 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जिले के अन्य इलाकों में शाम को हवाएं चलने से लोगों ने उमस से राहत महसूस की। हालांकि हवाएं चलने से आम की व ओलावृष्टि से सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है। वहीं सहालग का दौर होने से शादी विवाह के आयोजन भी प्रभावित हो गया। ओलावृष्टि से खिल उठे चेहरे।