अक्षय तृतीया पर गहनों की खरीदारी, चमका सराफा बाजार
बलरामपुर।
अक्षय तृतीया पर मंगलवार को ईद की छुट्टी होने के बावजूद बाजार गुलजार रहे। लोगों ने सोने की जमकर खरीदारी की। सोने के दाम में कमी को देखते हुए लोगों ने जमकर सोने के जेवर खरीदे। अक्षय तृतीय पर जिले में करीब 80 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई है।
अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाते हैं। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं उनका अक्षय फल मिलता है। मान्यता है कि इस दिन आभूषणों की खरीदारी शुभ होती है। अक्षय तृतीया के दिन शहर के वीर विनय चौराहा, सराय फाटक, सब्जी मंडी एवं चौक बाजार में ज्वैलर्स की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। इन दुकानों पर परंपरागत ज्वेलरी में नई डिजाइन के साथ-साथ वेस्टर्न गहनों की खरीदारी करती महिलाएं नजर आईं।
लड़कियों में हल्के डिजाइन वाले गहनों के प्रति विशेष लगाव देखा गया। सर्राफ व्यवसायी राजा गुप्ता, आसिफ ज्वेलर्स व अर्जुन ज्वैलर्स आदि का कहना है कि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते अक्षय तृतीया पर बाजार मंदा था लेकिन मंगलवार को अक्षय तृतीय के दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की। अक्षय तृतीय पर जिले में इस बार करीब 80 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है।