10 शिक्षा क्षेत्रों के बीईओ का रोका गया वेतन
बलरामपुर।
बेसिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नए नामांकन, आधार बनाने की प्रगति, प्रेरणा पोर्टल पर नए छात्रों के रजिस्ट्रेशन व आधार वेरीफिकेशन में संतोषजनक प्रगति न पाए जाने पर सभी 10 शिक्षा क्षेत्रों में तैनात बीईओ का मई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। तीन दिन में संतोषजनक जवाब न वाले बीईओ के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एमपी अग्रवाल ने गोंडा में 11 मई की समीक्षा बैठक में बीएसए पर कड़ी नाराजगी जताई, इसके बाद गुरुवार को बीएसए ने वेतन रोककर सभी बीईओ पर कार्रवाई करने का शिकंजा कसा है।
बीएसए डॉ. रामचंद्र ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र सदर, गैड़ास बुजुर्ग, गैसड़ी, शिवपुरा, नगर, उतरौला नगर, पचपेड़वा, रेहरा बाजार, श्रीदत्तगंज व तुलसीपुर के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2,36,514 छात्र-छात्राओं का गत शिक्षा सत्र में पंजीकरण था। शिक्षा सत्र 2022-23 में सभी शिक्षा क्षेत्रों के बीईओ को 59,015 नए छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया था। दो से 30 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान चलाकर सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नए छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराना था, लेकिन 11 मई तक 14,781 नए छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराया जा सका है।
बीईओ की तरफ से सभी विद्यालयों में नए पंजीकृत होने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के आधार वेरीफिकेशन में लापरवाही बरती गई है। नए छात्र-छात्राओं का नामांकन लक्ष्य, प्रेरणा प्रोर्टल पर छात्रों के रजिस्ट्रेशन व आधार वेरीफिकेशन में लापरवाही पाए जाने पर सभी 10 शिक्षा क्षेत्रों में तैनात बीईओ का मई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। बीईओ से तीन दिन में जवाब तलब किया गया है। 15 मई तक नए नामांकन लक्ष्य का प्राप्त करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।