बलरामपुर
हर गांव में नियमित टीकाकरण के लिए किया जाएगा सर्वे
बलरामपुर।
नियमित टीकाकरण से वंचित गर्भवती व शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को चिह्नित करने के लिए हर गांव में सर्वे किया जाएगा। यह जानकारी सीएचसी श्रीदत्तगंज में सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि 24 मई से 30 मई तक चलने वाले इस अभियान में आशा, एएनएम व संगिनी घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं एवं शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों का सर्वे करेंगी।
सर्वे कार्य के लिए आशा, एएनएम व संगिनी को प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ के एफएम क्षितिज मिश्रा, यूनीसेफ के बीएमसी अमित श्रीवास्तव सहित कई एएनएम, आशा, संगिनी व सीएचओ मौजूद रहे।