बलरामपुर
स्पोटर्स स्टेडियम में विजेता टीम को किया गया सम्मानित
बलरामपुर।
स्पोटर्स स्टेडियम में शुक्रवार को जिला स्तरीय फुटबाल लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया। टाईब्रेकर से हुए निर्णय में स्पोटर्स स्टेडियम सी टीम ने फाइनल मैच जीतकर फुटबाल लीग पर कब्जा जमाया।
जिला स्तरीय फुटबाल लीग का फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बी एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम सी के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि अमर नाथ शुक्ल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच शरू कराया। खेल समाप्त होने तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। फाइनल मैच का निर्णय टाइ ब्रेकर से हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम सी की टीम ने जीत हासिल की।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार, लीग के आयोजक अशोक कुमार, संजय कुमार, विक्रम अकेला व सुरेंद्र थापा सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।