राप्ती नदी में मिला किशोरी का शव
बलरामपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की रहने वाली 13 वर्षीय रेखा यादव का शव दो दिन बाद अंबरनगर गांव के पास बूढ़ी राप्ती नदी में सोमवार को उतराता मिला। वह शनिवार शाम हाथ धोते समय पैर फिसलने से नदी में गिरकर बह गई थी।
प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश पांडेय ने बताया कि शनिवार शाम रेखा खेत में खाद डालने गई थी। तभी उसके पिता चेतराम नदी के दूसरे छोर पर स्थित अपना खेत देखने चले गये थे। इसी बीच रेखा बूढ़ी राप्ती नदी में हाथ धोने चली गई। तभी पैर फिसलने से वह नदी की धारा में बह गई। नदी किनारे रेखा का दुपट्टा व चप्पलें मिली थीं। दो दिन से गोताखोर उसे तलाश रहे थे।
दोपहर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर अंबरनगर के पास नदी में रेखा का शव उतराता मिला। पुलिस ने पंचनामा करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं, देहात कोतवाली क्षेत्र के गोंडा मार्ग पर बहादुरपुर स्थित सरयू नहर में सोमवार दोपहर एक युवक का शव मिला है। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। छानबीन की जा रही है।
