नहर में लापता युवक का सुराग नहीं, परिजनों ने काटा हंगामा
बाराबंकी।
चार दिन पहले शारदा नहर में कूदने वाले युवक का अभी तक पता नहीं लग सका है। इससे नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार को चिनहट मार्ग जाम लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया व युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को लगाया गया है।
बीते नौ दिसंबर को लखनऊ निवासी समर वर्मा ने शारदा नहर में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से काफी तलाश किया, लेकिन चार दिन बीतने के बाद कोई सुराग नहीं लगा। इससे आक्रोशित महिलाएं चिनहट देवा रोड पर बैठकर पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। मामला गंभीर देखकर मौके पर पहुंचे एसओ अजय कुमार सिंह ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं ने नहीं माना।
सीओ सिटी आतिश कुमार सिंह ने पहुंचकर सभी को शांत कराया। पीड़ित मां सीता देवी का आरोप है कि बेटे को शारदा नहर में डूबे 4 दिन बीत गए हैं पुलिस हमारे घर तक एक दिन भी नहीं पहुंची और ना ही मेरे बेटे की खोज करवा रही है। सीओ सिटी ने महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। आश्वासन दिया कि पुलिस चिनहट के जुग्गौर रेगुलेटर से लखनऊ, नगराम रायबरेली बॉर्डर तक लगी हुई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के आदेश पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
