बाराबंकी

केमिस्ट एवं द गेस्ट एसोसिएशन द्वारा खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन

निंदूरा (बाराबंकी)।

शनिवार को कस्बा टिकैतगंज में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन निंदूरा इकाई द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष संतोष जायसवाल, औषधीय निरीक्षक उपस्थित रहीं ही ।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित मेडिकल स्टोर संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मेडिकल स्टोर संचालक नियमानुसार अपना व्यवसाय चलाएं।हमें दवा में डिस्काउंट की गला काट प्रतियोगिता के बजाय दवाओं की गुणवत्ता का ध्यान रखना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हम कदापि उन दवाओं की बिक्री न करें जो हम अपने व अपने परिवारजनों को न दें सके। औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने सभी दवा दुकानदारों से दुकानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने ,दवा खरीद के बिल व बिक्री रसीद के साथ दुकानों पर एक्सपायरी बाक्स बनाने आदि पर जोर दिया।ब्लाक अध्यक्ष सुनील जयसवाल ने कहा की अधोमानक और नकली दवाओं के सहारे डिस्काउंट का चारा डाल कर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है।

महामंत्री प्रेम मौर्या ने व्यवसाय की विसंगतियों पर उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है फुटकर दवा व्यवसायी विधि सम्मत और नियमानुसार अपना व्यवसाय चलाएं। हमें दवा में डिस्काउंट की गला काट प्रतियोगिता के बजाय दवाओं की गुणवत्ता का ध्यान रखना जरूरी है। इस मौके पर फैजाबाद औषधि निरीक्षक सुमित शर्मा, फुरकान अहमद, प्रमोद कुमार,अंसार अहमद,राम बहादुर ,प्रमोद गुप्ता,राहुल यादव ,दिलीप वर्मा, सुख सागर वर्मा, शिवशंकर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।।

ब्यूरो रिपोर्ट- मो. कदीर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button