चुनाव का रुख तय करेंगे 12 लाख युवा मतदाता
बाराबंकी।
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए न केवल निर्वाचन प्रशासन युवाओं पर फोकस कर रहा है बल्कि राजनीतिक दल भी युवा मतदाताओं पर नजरें गड़ाए हैं। इस बार का चुनाव प्रचार काफी हद तक सोशल मीडिया के सहारे है और सोशल मीडिया का प्रयोग करने वालों में युवा ही आगे हैं।
इन हालातों में अगर जिले के युवा मतदाताओं के आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 12 लाख युवा मतदाता इस चुनाव का रुख तय करेंगे। यह संख्या जिले के कुल मतदाताओं की संख्या का 50 प्रतिशत है।
जिले में मतदाताओं की संख्या 22 लाख 83 हजार 901 है। जिले में 20 से 39 साल उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 11 लाख 28 हजार 454 है। जबकि 48 हजार 934 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। निर्वाचन प्रशासन का भी मानना है कि युवा मतदाताओं के आगे आने से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।
उधर, इस बार का चुनाव प्रचार काफी हद तक सोशल मीडिया के भरोसे है। राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र तक सोशल मीडिया पर वायरल किया है। युवा मतदाता की फौज न केवल पढ़ी लिखी है बल्कि सोशल मीडिया पर भी खासा सक्रिय है।
युवा मतदाता घोषणा पत्रों का गहनता से अध्ययन कर चुका है।
कमेंट के रूप में अपने मंतव्य भी प्रस्तुत कर रहा है। चुनावी रणनीतकारों का मानना है कि वोटिंग में सबसे अधिक संख्या युवा मतदाताओं की होती है। ऐसी हालत में स्पष्ट है कि युवा जिसकी ओर झुकेगा उसी का झंडा बुलंद होगा। युवा वोटरों की सक्रियता से राजनीतिक दल भी बेचैन हैं। दल से लेकर क्षेत्र के उम्मीदवार तक युवा वोटरों को अपने पाले में करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।