रायबरेली

त्रिवेणी की टक्कर से मैजिक के उड़े परखचे

रायबरेली।

रायबरेली-ऊंचाहार रेलखंड पर मंगलवार की सुबह त्रिवेणी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते-होते बच गई। जमालपुर गांव के पास अंडरपास होने के बावजूद चालक मैजिक को ट्रैक से होकर निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी सामने से ट्रेन आती देख वह वाहन छोड़कर भाग निकला। पलक झपकते ही ट्रेन मैजिक से टकराते हुए निकल गई। गनीमत रही कि त्रिवेणी एक्सप्रेस पटरी से नहीं उतरी और बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन के टकराने से मैजिक दो टुकड़ों में बंट गई। तेज धमाके की आवाज होने से इलाकाई लोग सहम गए। मैजिक से टकराने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोककर अधिकारियों को सूचना दी। करीब 15 मिनट तक रुकने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे माखा गांव निवासी अजीत साहू मंगलवार की सुबह अपनी मैजिक लेकर गांव से रायबरेली की ओर जा रहा था। सुबह करीब 5.30 बजे जमालपुर गांव के पास रेल पटरी के नीचे अंडरपास में पानी भरा होने के कारण वह जबरदस्ती ट्रेक से होकर वाहन निकाल रहा था। ट्रैक पर वाहन पहुंचते ही चालक को ऊंचाहार की तरफ से ट्रेन आती दिखाई दी। यह देख चालक सहम गया और वह ट्रैक पर ही मैजिक को छोड़कर भाग निकला। पल भर बाद ही रफ्तार से आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस मैजिक से टकरा गई। इससे उसके परखचे उड़ गए।

गनीमत रही कि मैजिक से टकराने और तेज आवाज होने के बावजूद इंजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मामले को गंभीर जानकर लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और अधिकारियों को सूूचना दी। सब कुछ सामान्य होने पर उच्चाधिकारियों की अनुमति पर ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई। इलाकाई लोग यह कहते नजर आए कि यदि मैजिक से टकराने के बाद त्रिवेणी एक्सप्रेस पटरी से उतर जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। रेलवे के अधिकारी भी इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं।

चालक की लापरवाही से हो सकता था हादसा
ऊंचाहार रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने के प्रभारी एएन पाठक का कहना कि त्रिवेणी एक्सप्रेस से टकराने के बाद मैजिक क्षतिग्रस्त हो गई। मैजिक को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रैक पर मैजिक छोड़कर भागने वाले चालक की तलाश की जा रही है। केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। चालक की इस तरह की लापरवाही से बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता था। उधर, सूचना पर घटना की जानकारी पर भदोखर थानेदार यशकांत सिंह भी पहुंचे और इलाकाई लोगों को ट्रैक के ऊपर से आने-जाने से मना किया।

जल्दबाजी में जान जोखिम में डाल रहे लोग
जमालपुर गांव स्थित रेल ट्रैक के पास अंडरपास बनाया गया है, ताकि लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़ा। लोग अंडरपास से होकर गंतव्य तक जा सकें। करोड़ों रुपये खर्च करके अंडरपास तो बना दिया गया, लेकिन उसमें पानी भरा रहता है। इससे लोग अंडरपास से होकर नहीं जा पाते हैं। और लोगों को गंतव्य स्थान तक जाने के लिए कई किमी. का सफर तय करना पड़ता है। जल्दबाजी के कारण लोग जान जोखिम में डालकर रेल ट्रैक पार करके आते-जाते हैं। वाहन से भी सवार होकर लोगों का आना जाना रहता है। यही वजह है कि मंगलवार को मैजिक ट्रेन की चपेट में आ गई। यदि वाहन छोड़कर चालक न भागता तो उसकी भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाती। इसके अलावा ट्रेन पर सवार मुसाफिरों की सुरक्षा का भी खतरा हो जाता। क्षेत्रीय लोगों ने अंडरपास में भरे पानी की निकासी की मांग की है।

रिपोर्ट-शिव शंकर शर्मा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button