हजरतगंज थाना क्षेत्र के केडी सिंह बाबू स्टेडियम चौकी इंचार्ज विमलेश कुमार का सराहनीय कार्य ऑटो में गिरा मोबाइल चंद घंटे में ढूंढ निकाले
लखनऊ।
हजरतगंज थाना क्षेत्र के केडी सिंह बाबू स्टेडियम चौकी इंचार्ज विमलेश त्रिपाठी का सराहनीय कार्य ऑटो में गिरा मोबाइल।
कड़ी मशक्कत कर सीसीटीवी द्वारा किया बरामद अंबेडकर नगर से आए 12 जनवरी को लखनऊ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आए हुए प्रवीण गुप्ता जो साम अंबेडकर नगर जाने के लिए सनी मंदिर के पास बस पे बैठने के लिए ओला कार बुक किए थे, बस में बैठने के बाद पता चला कि उन का मोबाइल ओला गाड़ी में छूट गया, उन्होंने बस से उतर कर नजदीकी चौकी हजरतगंज थाना क्षेत्र के केडी सिंह बाबू स्टेडियम चौकी इंचार्ज विमलेश त्रिपाठी को यह पूरी घटना की बात बताई , चौकी इंचार्ज ने ओला गाड़ी के पास कॉल किया तो उन ने नंबर बन्द कर दिया, सी .सी .टी.वी कैमरे की मदद से उसके गाड़ी नंबर देखकर , उसके घर पर उसके परिवार से संपर्क कर जानकारी दी गई, तो पता चला की मोबाइल उस के पास हैं उस की मा ने तुरंत मोबाइल चौकी पे भेज दिया ,कड़ी मशक्कत के साथ चौकी इंचार्ज व उनके सहयोगी सिपाहियों की मदद से
मोबाइल को बरामद कर , प्रवीण महेन्द्र को उने मित्रो के सामने मोबाइल को सौंप दिया गया।
