लखनऊ
ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के प्रतिनिधिमंडल ने मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से मुलाकात की
लखनऊ।
ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन व इमाम ईदगाह ऐशबाग मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात करके कुरैशी बिरादरी समेत मुसलमानों की मूलभूत समस्याओं को सामने रखा और मौलाना से समस्याओं के हल करने में मदद की अपील की। इस अवसर पर ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के राष्ट्रीय महासचिव शहाबुद्दीन कुरैशी, साजिद अहमद कुरैशी, अशफाक कुरैशी, बहाल उद्दीन कुरैशी, हाजी शन्नू, हाजी मुस्तकीम, मोहम्मद इरफान कुरैशी, मोहम्मद रफीक कुरैशी और आले उमर कुरैशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।