बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा ने जनसभा को किया संबोधित
बसपा सरकार बनाने के लिए मतदाताओं से की अपील।
लखीमपुर खीरी।
विधानसभा पालिया के ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम नया गाँव ग्रन्ट नंबर 11 में आयोजित जनसभा में बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा ने जनता को संबोधित करते हुए बसपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा ने बताया कि महानेता कु. मायावती ने मान्यवर कांशीराम के विचारों और विचारधारा को आगे बढ़ाया है, जिससे दलित समाज का उत्थान हुआ है। बसपा की विचारधारा बाबासाहब अंबेडकर के विचारों पर आधारित है, जो समाज में समानता और न्याय के प्रति प्रेरित करती है।उन्होंने कहा वर्तमान में देश में महंगाई और बेरोजगारी की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जबकि भाजपा सरकार धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांट रही है। इस संघर्ष में, बसपा ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो दलितों, पिछड़ों, और अन्य समाज के वर्गों को उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा ने जनता से अपील की, कि वे अपने अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए अपना वोट बसपा के पक्ष में डालें और एक समृद्ध और सामाजिक न्यायमूलक समाज की दिशा में कदम बढ़ाएं।