लखीमपुर खीरी
ग्राम भरिगवां में लगी भीषण आग, मोटरसाइकिल जलकर हुई राख
लखीमपुर खीरी।
जिला लखीमपुर खीरी में थाना मैलानी के ग्राम भरिगवां में आग लगने से रामेश्वर का घर जल कर खाक गया। खाने पीने के समान के आलावा एक मोटरसाइकिल भी जल गई। इसी ग्राम के पड़ोस चमरपुर ग्राम में 8 दिसम्बर को भी आग लग गई थी।
