लखीमपुर खीरी

डीएम-सीडीओ ने 32 प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित

लखीमपुर खीरी।

राजापुर मंडी समेत ब्लॉक मुख्यालयों पर हुए कार्यक्रम
लखीमपुर खीरी। कृषि विभाग के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर मंडी समिति व ब्लॉक स्तर पर चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में जिले के कृषि, उद्यान, गन्ना व पशुपालन के क्षेत्र में 32 प्रगतिशील किसानों को अधिक उत्पादन एवं क्रॉप कटिंग परिणाम के आधार पर अधिक उपज प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

वहीं जिले के दो किसानों को प्रदेश स्तर पर तिलहन उत्पादन में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर लखनऊ में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सम्मानित किया।
जिला मुख्यालय पर कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में कृषि सम्मान दिवस का शुभारंभ करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिन किसानों को सम्मानित किया गया है, उनसे प्रेरणा लेकर अन्य किसानों को भी अपने उत्पादन में वृद्धि करके अपनी आय बढ़ानी चाहिए। ताकि वह भी अगले वर्ष सम्मानित हो सकें। सीडीओ अनिल सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के हितार्थ कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।

कार्यक्रम में अधिक उत्पादन एवं क्रॉप कटिंग परिणाम के आधार पर अधिक उपज प्राप्त करने वाले 32 किसानों को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल सिंह, ब्लाक प्रमुख दिव्या सिंह ने सम्मानित किया। प्रथम स्थान वाले किसानों को सात हजार व द्वितीय स्थान वाले किसान को पांच हजार की धनराशि के स्वीकृति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि पुरस्कार धनराशि उनके खातों में आरटीजीएस के जरिए भेज दी गई है।

खीरी के दो किसानों ने तिलहन उत्पादन में प्रदेश में बढ़ाया मान
राजधानी लखनऊ में हुए कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर जनपद खीरी के दो किसानों ने मान बढ़ाया है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा बांकेगंज ब्लॉक के किसान रामानंद ने तिल की उत्पादन में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करके 75 हजार का पुरस्कार एवं ब्लाक कुंभी के किसान दिनेश कुमार ने भी तिल उत्पादन में तृतीय स्थान प्राप्त करके 50 हजार का पुरस्कार प्राप्त किया है।
इन किसानों का हुआ सम्मान
– उद्यान विभाग ने केला उत्पादन में बैजनाथ को प्रथम और उदय पाल सिंह को द्वितीय पुरस्कार दिया
कृषि विभाग ने धान में अधिक उत्पादन करने वाले किसान रामाधीन को प्रथम, पूरन लाल को द्वितीय, तिल उत्पादन में किसान रामसुमेर को प्रथम, मंजू देवी को द्वितीय, गेहूं उत्पादन में किसान हंसराम को प्रथम, सतीश को द्वितीय, सरसों उत्पादन में रामाधार को प्रथम, बनवारी लाल को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।

उद्यान विभाग ने केला उत्पादन में किसान बैजनाथ को प्रथम, उदय पाल सिंह को द्वितीय, मसाला मिर्च में बैजनाथ को प्रथम, श्रीप्रकाश को द्वितीय, फूलगोभी में दीपक कुमार को प्रथम, रामपाल मौर्य को द्वितीय, संकर टमाटर में नत्था लाल को प्रथम, चेतराम को द्वितीय प्राप्त करने पर सम्मानित किया। गन्ना विभाग ने गन्ना पौधा में गुरदीप सिंह, नत्थू लाल, सिकंदर कौर, अमित कुमार को प्रथम और मनजीत सिंह, मोहन नारायण सिंह, दामोदर प्रसाद को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। पशुपालन विभाग ने दुग्ध उत्पादन में गुरदयाल सिंह, रामनरेश को प्रथम व अंश पांडे, रितेश कुमार को द्वितीय, अंडा उत्पादन में शकील अहमद खान को प्रथम, मंगल जीत सिंह कोद्वितीय, बकरा बकरी मांस उत्पादन में राम प्रकाश वर्मा, रजनीश कुमार मौर्या को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।

रिपोर्ट-हसमत गाजी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button