लखीमपुर खीरी

भूमि पर खड़े दो सेमल के 40 वर्ष पुराने पेड़ों को ब लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह ने पड़ोसी काश्तकारों से मिलकर लगभग ₹80000 में बेचा

  • भ्रष्ट लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह प्रधान रविंद्र सिंह की सांठगांठ से लेखपाल 40 साल पुरानी पेड़ भेज दिए।
  • भ्रष्ट लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह प्रधान रविंदर सिंह सरदार कि साठगांठ से वेच दिया जिनकी कीमत ₹80000 हजार में बेचे गए हैं।
लखीमपुर खीरी।

ग्राम पंचायत छापा भौजी के मजरा जसवंतनगर में ग्राम समाज की भूमि पर खड़े दो सेमल के लगभग 40 वर्ष पुराने पेड़ों को कथित भ्रष्टाचारी लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह ने पड़ोसी काश्तकारों से मिलकर लगभग ₹80000 में बिक्री कर दिये जिस गाटे पर सेमल के पेड़ खड़े थे। वह गाटा ग्राम पंचायत छापा भौजी के मजरा जसवंतनगर में आता है और जसवंत नगर का लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह है जो भू माफियाओं से सांठगांठ रखता है लंबे समय से लगभग 7 वर्षों से एक ही हल्के में तैनात हैं उक्त लेखपाल के खिलाफ जब भी कोई शिकायत की जाती है तो उसका फर्जी निस्तारण करा देता है और कहता है मैं तहसीलदार और एसडीएम को महीना देता हूं मेरा कुछ नहीं कर पाओगे उक्त पुष्पेंद्र लेखपाल की रिश्तेदारी भी इसी हल्के में है जिस कारण उसको संरक्षण प्राप्त रहता है महोदय सेमल पेड़ को कटाने में जसवंत नगर का हल्का लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह प्रमुख रूप से दोषी है महोदय उक्त भ्रष्टाचारी लेखपाल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और पेड़ काटने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराते हुए उक्त पेड़ों की नीलामी करा कर नीलामी में प्राप्त होने वाली धनराशि नियमानुसार सरकारी खाते में जमा की जाए तथा भ्रष्टाचारी लेखपाल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट-हसमत गाजी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button