पुलिसबरेली

छह पुलिसकर्मी हुए निलंबित, ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर

बरेली।

बरेली में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा हटाने को लेकर ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के बाद एक थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि रविवार की रात सिरौली थाना क्षेत्र के साहूकारा में लोगों ने कथित तौर पर बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर प्रतिमा लगा दी थी। शिकायत मिलने पर अगली सुबह पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोक हुई।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया साथ ही पुलिस ने अंबेडकर की मूर्ति भी हटवा दी। इससे मामला तूल पकड़ गया और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव और लाठियों से हमला कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी एक महीने से चल रही थी लेकिन पुलिस इस घटनाक्रम से अनजान थी। उन्होंने बताया कि एसएचओ राजीव कुमार और पांच अन्य को मंगलवार रात सिरौली थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। एसएसपी ने यह भी कहा कि उन्होंने सहायक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल और आंवला अंचल अधिकारी अजय गौतम से स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस पर हमला करने के आरोप में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

रिपोर्ट- अंशिका सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button