शिकायत पर डीएम एसपी ने चकरोड से हटवाया अवैध कब्जा
बाराबंकी।
डीएम डॉ. आदर्श सिंह सोमवार का संपूर्ण समाधान दिवस से निकल सीधे भेदुआ गांव पहुंचे और अपने सामने खड़े होकर चक मार्ग से अवैैैध कब्जा हटवाया। भेदुआ गांव के जनार्दन सिंह और अशोक सिंह ने गांव के बाहर एक चकमार्ग पर अतिक्रमण होने की शिकायत की थी।
इसकी जांच के लिए जिलाधिकारी, एसडीएम व तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर चकरोड पर ही यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए पाए गए। इस पर डीएम तत्काल पेड़ों को हटवाने के साथ ही चकरोड को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया। इसी बीच थोड़ी दूर पर बने एक पोल्ट्री फार्म को देखकर उन्होंने एसडीएम को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए।
जिले में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 351 शिकायतें आईं। इसमें से महज 27 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने रामसनेहीघाट, एडीएम राकेश सिंह ने रामनगर और सीडीओ ने सिरौलीगौसपुर में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और निराकरण के आदेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुुसार डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 126 शिकायतें आईं और चार का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका है उनका निर्धारित समय के अंदर निराकरण करा दिया जाए। रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार एडीएम राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 68 शिकायतें आईं। इनमें से मात्र पांच का ही निस्तारण किया जा सका।
हैदरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचे सीठूमऊ गांव के अतीक, सिराज व अब्दुल हकीम ने एसडीएम शालिनी प्रभाकर को बताया कि गांव के कब्रिस्तान पर दो लोगों ने खूंटा लगाकर छप्पर रखकर अवैैध कब्जा कर लिया है। छह माह पहले राजस्व टीम की जांच में कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया है। जिस पर एसडीएम ने कहा कि जल्द ही अवैध कब्जा हटवा दिया जाएगा।
सिरौलीगौसपुर प्रतिनिधि की अनुसार, सीडीओ एकता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 22 शिकायतें आईं। इनमें से महज एक का निस्तारण किया जा सका। इस दौरान तराई के लोगों ने बताया कि बाढ़ के चलते उनके चकों के सरहदों की मेड़ बह गई। जिसके स्थान पर अब मेड़ बांधकर कब्जा करने में दिक्कतें आ रही हैं।
इस पर सीडीओ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। वहीं सदर तहसील में एसडीएम सुमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 34 शिकायतें आईं। इसमें चार का ही निस्तारण किया जा सका। इस मौके पर एसपी अनुराग वत्स, सीएमओ डॉ. रामजी वर्मा, एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।
