बलरामपुर

तेंदुए के हमले से हुई थी बच्चे की मौत

बलरामपुर।

जिले के पचपेड़वा क्षेत्र के विशनपुर गांव में कल तेंदुए के हमले में हुई बच्चे की मौत के मामले में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री एसपी यादव मृतक के घर पहुंचे। पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। दूसरी तरफ वन विभाग की टीम आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की कवायद में जुटी है।

पूर्वमंत्री एसपी यादव ने विशुनपुर गांव का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए सरकार से सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।

मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजे की मांग

पूर्वमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, ” रमवापुर, बेलभरिया, रेहरा, विशनपुर हटवा, बनगवा, सेमरहना, परशुरामपुर, मड़नी, गोड़नी, गिद्धहवा, नयानगर नरहवा सहित दर्जनों गांव हैं जो तेंदुए के आतंक से प्रभावित हैं लेकिन वन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। जिसकी वजह से लगातार घटनाएं घट रही हैं। पूर्व मंत्री ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये।

वन विभाग की टीम प्रभावित गाँव विशुनपुर गांव पहुंची और उसने गांव में जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button