बलरामपुर

आंदोलन के आठवें दिन वकीलों ने चक्का जाम कर विरोध जताया

बलरामपुर के उतरौला में वकीलों पर दर्ज मुकदमे एवम लेखपाल व अधिवक्ताओं के बीच चल रहा विवाद गहराता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर वकीलों ने मंगलवार को तहसील गेट के सामने सड़क पर चक्का जाम कर विरोध जताया। वकीलों के न्यायालय कार्य का बहिष्कार के चलते फरियादियों को वापस लौटना पड़ रहा है।

वकीलों का क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी है। लेखपाल व वकील के विवाद की जानकारी उच्च अधिकारियों को होने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई भी पहल नहीं किए जाने से वकीलों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र सिन्हा के अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी कर चक्का जाम कर विरोध जताया और भ्रष्ट प्रशासन के विरुद्ध आर पार की लड़ाई का ऐलान किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुस्तफा हुसैन ने कहा कि उच्चअधिकारियों को मामले की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

महेंद्र पांडेय ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के कारण विवाद की स्थिति बनी हुई है। दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त किया जाय। पूर्व अध्यक्ष लकी खां ने कहा कि प्रशासन गरीबों की आवाज को उठाने वाले अधिवक्ताओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अधिवक्ता न्याय के सड़क पर भी उतरने के लिये तैयार है। क्रमिक अनशन के 8वें दिन अधिवक्ता रघुवंश सिंह, राज कुमार सैनी, कैलाश चंद, मोहम्मद शफीउल्ला,अकील हसन,राम लगन,दीप चंद,आलोक कुमार गुप्ता,शहजादे हुसैन,धर्मराज यादव क्रमिक अनशन पर बैठे ।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button