बलरामपुर

बालश्रम, बालभिक्षावृत्ति के बारे में किया गया जागरुक

थाना एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा थानाथाना सादुल्लाह नगर व श्रीदत्तगंज क्षेत्रांतर्गत आमजन को बालश्रम, बालभिक्षावृत्ति के बारे में किया गया जागरुक*

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* के पर्यवेश्रण में व प्रभारी थाना एएचटीयू के कुशल नेतृत्व में-

*निदेशालय महिला कल्याण उत्तरप्रदेश लखनऊ द्वारा बालश्रम के विरुद्ध दिनाक 1 जून 2023 से 30 जून 2023 तक चलाए जा रहे बालश्रम उन्मूलन अभियान* के सफल क्रियान्वन के क्रम में-

थाना सादुल्लाह नगर के कस्बा बाजार में लोगो को एकत्र कर बाल श्रम , बाल विवाह, 1090 ,1098,साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया । जिसमे थाना से उप निरीक्षक अब्दुल कादिर खान, आरक्षी मो0 आसिफ किदवई आरक्षी संजीव कुमार , प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र एएचटीयू/एसजेपीयू मय टीम , चाइल्ड लाइन से प्रिंस कुमार प्रतिभाग किया। तथा प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र एएचटीयू/एसजेपीयू मय टीम द्वारा आज दिनाक 15/06/2023 को थाना श्रीदत्तगंज के कस्बा क्षेत्र के होटल, ढाबा, मैकेनिक शाप को चेक किया गया और दुकानदारों को बाल श्रम के प्रति जागरूक किया गया ।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button